चंडीगढ़ में पंजाब सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला बम, मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता

By रुस्तम राणा | Updated: January 2, 2023 19:14 IST2023-01-02T18:09:17+5:302023-01-02T19:14:09+5:30

पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है। सेना की एक टीम को बुलाया गया है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है। आगे की जांच चल रही है।

Bomb found near Punjab CM Bhagwant Mann's house in Chandigarh; bomb squad present at the spot | चंडीगढ़ में पंजाब सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला बम, मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता

चंडीगढ़ में पंजाब सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला बम, मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंन मान के घर के पास बम मिला है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम के घर के पास बम मिलने से सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बम निरोधक दस्त मौके पर मौजूद है। चंडीगढ़ के डायसेटर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है। सेना की एक टीम को बुलाया गया है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है। आगे की जांच चल रही है।

शाम लगभग 4 से 4:30 बजे, एक ट्यूबवेल संचालक ने हेलीपैड और पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे, जो घटनास्थल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि रक्षा बल जांच करेंगे कि बम कहां से है और पुलिस यह पता लगाएगी कि यह वहां कैसे पहुंचा।

Web Title: Bomb found near Punjab CM Bhagwant Mann's house in Chandigarh; bomb squad present at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे