नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, 17 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:41 IST2020-12-07T22:41:04+5:302020-12-07T22:41:04+5:30

Body trade in Noida, 17 people arrested | नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, 17 लोग गिरफ्तार

नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, 17 लोग गिरफ्तार

नोएडा, सात दिसंबर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का थाना बीटा-2 पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया और 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय की अगुवाई में पुलिस ने सोमवार शाम संबंधित स्पा सेंटर पर छापा मारा और वहां से 11 पुरुषों तथा छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगत फार्म स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का अड्डा चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई तथा सोमवार शाम स्पा सेंटर पर छापा मारा गया।

सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस ने 11 पुरुषों (ग्राहक) तथा छह महिलाओं (कॉल गर्ल) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि लड़कियां प्रति ग्राहक 5000 से 6000 हजार रुपये वसूल करती थीं। इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

अधिकारी ने कहा कि फोन व लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा संकलित है और जांच के दौरान पता चला है कि संबंधित स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे। पुलिस उन सभी लोगों का ब्योरा एकत्र कर रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body trade in Noida, 17 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे