उत्तर प्रदेश के नोएडा में शव बरामद
By भाषा | Updated: January 10, 2021 16:05 IST2021-01-10T16:05:09+5:302021-01-10T16:05:09+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शव बरामद
नोएडा, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में तीन दिनों से लापता एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं महिला के परिजनों का दावा है कि यह हत्या का मामला है ।
जारचा के थानाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के महाराजगंज मार्ग पर 52 वर्षीय महिला विमला देवी का शव रविवार को पेड़ से लटका हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि महिला अपने घर से 3 दिन से लापता थी और इस मामले में उनके परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मरने वाली महिला के परिजन इसे हत्या की घटना बता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।