बंगाल में मिला शव, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन , चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 10, 2021 18:50 IST2021-03-10T18:50:55+5:302021-03-10T18:50:55+5:30

Body found in Bengal, local people demonstrated, Election Commission sought report | बंगाल में मिला शव, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन , चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बंगाल में मिला शव, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन , चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

हुगली (पश्चिम बंगाल), 10 मार्च पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के दनकुनी में बुधवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया जिसके बाद क्रुद्ध स्थानीय लोगों ने दुर्गा एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया एवं कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना पर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दनकुनी में सर्विस रोड के समीप एक तालाब से सुदीप्तो दुआरी (22) का शव बरामद किया गया। वह सोमवार से लापता था।

स्थानीय लोगों ने नागरिक स्वयंसेवकों के एक समूह ने पीट-पीटकर सुदीप्तो को मार डाला लेकिन दनकुनी थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुछ लोगों ने हमारी पुलिस गाड़ियों एवं अन्य सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की । हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body found in Bengal, local people demonstrated, Election Commission sought report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे