बोबडे ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:58 IST2020-12-25T16:58:35+5:302020-12-25T16:58:35+5:30

Bobade offered prayers at Lord Venkateswara Temple | बोबडे ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की

बोबडे ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 25 दिसम्बर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे ने शुक्रवार को पावन वैकुंठ एकादशी के मौके पर यहां के निकट तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूजा के बाद, न्यायमूर्ति बोबडे मंदिर के गर्भगृह से होते हुए वैकुंठ मार्ग से गुजरे। यह मार्ग केवल वैकुंठ एकादशी के दिन ही खुलता है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि न्यायमूर्ति बोबडे बृहस्पतिवार की शाम यहां पहुंचे थे और वह कुछ देर पहाड़ी पर स्थित अतिथि गृह में रूके और इसके बाद उन्होंने पहाड़ी मंदिर में ‘पूलंगी सेवा’ के दौरान पूजा अर्चना की। ‘पूलंगी सेवा’ को देर रात भगवान का नेत्रदर्शन भी कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर रात भर रुकने के बाद, बोबडे पारंपरिक पोशाक में मंदिर गये और उन्होंने मास्क भी पहन रखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bobade offered prayers at Lord Venkateswara Temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे