नाव तालाब में पलटी : दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:17 IST2021-02-21T19:17:42+5:302021-02-21T19:17:42+5:30

Boat overturns in pond: two youths killed | नाव तालाब में पलटी : दो युवकों की मौत

नाव तालाब में पलटी : दो युवकों की मौत

बलिया (उत्तर प्रदेश), 21 फरवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में रविवार को नौका पर सवार युवकों के मौजमस्ती करते हुए फेसबुक लाइव करने के दौरान नाव पलट जाने की घटना में तालाब में डूब कर दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गांव के रहने वाले छह युवक आज अपरान्ह एक छोटी नौका पर सवार होकर सुरहाताल के बीच स्थित टीले पर जा रहे थे। नाव युवक ही चला रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मौजमस्ती करते हुए फेसबुक लाइव करने लगे जिससे नाव पलट गई और उस पर सवार सभी छह युवक डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि युवकों के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने सभी युवकों को तालाब से बाहर निकाला। उनमें से दो युवकों की स्थिति गम्भीर होने के के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों मृत युवकों की शिनाख्त अनुज गुप्ता (25) और दीपक गुप्ता (26) के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat overturns in pond: two youths killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे