जालौन में यमुना नदी में नाव पलटी, चार युवक लापता

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:34 IST2021-08-07T22:34:42+5:302021-08-07T22:34:42+5:30

Boat capsizes in Yamuna river in Jalaun, four youths missing | जालौन में यमुना नदी में नाव पलटी, चार युवक लापता

जालौन में यमुना नदी में नाव पलटी, चार युवक लापता

जालौन (उप्र), सात अगस्त जालौन जिले के कालपी थाना क्षेत्र में यमुना नदी में शनिवार को पेड़ से टकराने के बाद एक नौका पलट गई, जिससे उसमें सवार चार युवक लापता हो गए। गोताखोरों ने दो युवकों को बचा लिया है।

जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार दोपहर बाद नाव पर सवार होकर कई युवक यमुना नदी के पार जा रहे थे। तभी तेज बहाव की वजह से नौका एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई और इस पर सवार उरई कस्बे के निवासी सोनू श्रीवास्तव, अरमान, तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और कालपी कस्बे के रहने वाले गौरव सोनी डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि दूसरी नौका से पीछे आ रहे ग्रामीणों गोताखोरों ने सोनू श्रीवास्तव व अरमान को डूबने से बचा लिया, लेकिन तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता और गौरव सोनी तेज बहाव में बह गए।

एसपी ने बताया कि कालपी के उपजिलाधिकारी कौशल किशोर, सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव और अन्य कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, अभी भी एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat capsizes in Yamuna river in Jalaun, four youths missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे