बीएमसी ने अधिकारियों को सभी मेनहोल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

By भाषा | Published: June 10, 2021 06:18 PM2021-06-10T18:18:47+5:302021-06-10T18:18:47+5:30

BMC directs officials to inspect all manholes | बीएमसी ने अधिकारियों को सभी मेनहोल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

बीएमसी ने अधिकारियों को सभी मेनहोल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

मुंबई, 10 जून बीएमसी ने भारी बारिश के बीच दो महिलाओं के खुले नाले में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अधिकारियों को शहर के सभी मेनहॉल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी बयान के अनुसार निगम आयुक्त इकबाल चहल ने खुले मेनहोल में दो महिलाओं के गिरने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल होने के बाद यह निर्देश दिया।

वह कथित सीसीटीवी फुटेज पूर्वी उपनगर भंदूप में विलेज रोड का बताया जा रहा है, जहां बुधवार को यह घटना हुई। बीएमसी ने बयान में कहा कि खुले मेनहोल पर एक नया ढक्कन लगा दिया गया है।

बीएमसी ने कहा कि वह मॉनसून आने से पहले आमतौर पर सभी मेनहोल का निरीक्षण करके जरूरत पड़ने पर उनके ढक्कन बदल देता है। हालांकि बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद निगम एक बार फिर सभी मेनहोल का निरीक्षण करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMC directs officials to inspect all manholes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे