फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर बीएलओ की हत्या, पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया

By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:59 IST2020-12-26T22:59:08+5:302020-12-26T22:59:08+5:30

BLO murdered for not creating fake voters, police termed the case as suspicious | फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर बीएलओ की हत्या, पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया

फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर बीएलओ की हत्या, पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया

पीलीभीत (उप्र), 26 दिसंबर जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर एक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) की शुक्रवार को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है।

पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने शनिवार को कहा कि कि बीएलओ की अचानक तबियत खराब हुई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं लेकिन शनिवार को मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है।

बरखेड़ा के थानाअध्यक्ष कमल सिंह ने मिली तहरीर के आधार पर बताया क्षेत्र के गांव भेसहा गवालपुर निवासी सूरजपाल वर्मा (45 वर्ष) बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव कबूलपुर में अनुदेशक के पद पर तैनात थे, पंचायत चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर उन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि आरोप है गांव के दबंग व्यक्ति ने उन पर फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बनाया लेकिन इनकार करने पर दबंग विद्यालय में बच्चों के सामने ही गाली गलौज करने लगा।

सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक अनुदेशक सूरजपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो दबंग पल्लव जायसवाल ने गला पकड़कर घसीटते हुए उन्हें विद्यालय के कमरे में बंद किया और उनके साथ रात घूसों से जमकर मारपीट की, पिटाई के बाद अनुदेशक के अचेत होने पर उसे छोड़कर पल्लब जायसवाल भाग गया।

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुत्र संजय को सूरजपाल ने जिला अस्पताल ले जाते समय ने बताया कि गांव के पल्लव जायसवाल फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बना रहे थे जब उन्होंने इससे मना किया तो उनके साथ मारपीट की।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुदेशक को मृत घोषित कर दिया। बरखेड़ा पुलिस ने मृतक के पुत्र की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शनिवार को पल्लव जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BLO murdered for not creating fake voters, police termed the case as suspicious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे