बंगाल में अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Published: December 1, 2021 05:04 PM2021-12-01T17:04:13+5:302021-12-01T17:04:13+5:30

Blast in illegal firecracker manufacturing unit in Bengal, three killed | बंगाल में अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, तीन व्यक्तियों की मौत

बंगाल में अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, तीन व्यक्तियों की मौत

नोदाखली (पश्चिम बंगाल), एक दिसंबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब आठ बजे जिले के नोदाखली इलाके में आशिम मंडल के दो मंजिला मकान में हुआ। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के एक वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मकान की छत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मकान में तीन विस्फोट हुए। घर के मालिक, एक महिला और कारखाने में काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति के शव बरामद कर लिए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल हुए तीन अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक की हालत काफी ''गंभीर'' है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि घायल व्यक्ति ने विस्फोट में एक हाथ गंवा दिया है। उसकी हालत काफी गंभीर है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।’’

बताया जा रहा है कि पड़ोस की कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blast in illegal firecracker manufacturing unit in Bengal, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे