विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट : एनजीटी ने क्षेत्र का अध्ययन कराने को कहा

By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:38 IST2021-06-20T17:38:55+5:302021-06-20T17:38:55+5:30

Blast in firecracker factory in Virudhunagar: NGT asks for a study of the area | विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट : एनजीटी ने क्षेत्र का अध्ययन कराने को कहा

विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट : एनजीटी ने क्षेत्र का अध्ययन कराने को कहा

नयी दिल्ली, 20 जून राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने तमिलनाडु सरकार को राज्य के विरुधुनगर जिले में एक इलाके का पर्यावरण संबंधी ‘वहन क्षमता’ अध्ययन कराने का निर्देश दिया है जहां फरवरी में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 19 कामगारों की मौत हो गयी थी।

‘वहन क्षमता’ अध्ययन से इस सवाल का समाधान मिल सकता है कि किसी क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना प्राकृतिक संसाधनों का कितना इस्तेमाल हो सकता है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने औद्योगिक सुरक्षा के निदेशक को तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ तालमेल से तीन महीने में यह अध्ययन करने को कहा है। आगे कार्रवाई के लिए यह रिपोर्ट तमिलनाडु के मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी।

पीठ ने कहा, ‘‘आकस्मिक, व्यावसायिक और पर्यावरणीय खतरों की आशंका के संबंध में ऐसी गतिविधियों की सीमा को बनाए रखने के लिए क्षेत्र की ‘वहन क्षमता’ के अध्ययन की आवश्यकता है।’’

एनजीटी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव को ई-मेल के जरिए चार महीने बाद निर्देशों की तामील पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व ठोस तथ्य जुटाने के लिए उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी और उसे विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट पर रिपोर्ट देने को कहा गया था। जिले के अचानकुलम गांव में 12 फरवरी को पटाखा निर्माण के दौरान कुछ रसायनों के मिश्रण के कारण विस्फोट हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blast in firecracker factory in Virudhunagar: NGT asks for a study of the area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे