इम्फाल, 22 अक्टूबर मणिपुर में अज्ञात उपद्रवियों ने नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी एन दितेन के आवास पर शुक्रवार को हथगोला फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना थोउबल जिले के उखोंगसांग मायई इलाके में शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर घटी। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दितेन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गत कुछ महीनों से अपने आवास से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन विस्फोट के समय वह आवास पर नहीं थे।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।