महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:23 IST2020-12-11T17:23:24+5:302020-12-11T17:23:24+5:30

Blackmailed the woman and demanded an amount of two crore rupees | महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि

महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर गौतमबुध नगर जिले में एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसे करीब ब्लैकमेल कर उससे करीब दो करोड़ रुपये की राशि मांगने की शिकायत दर्ज करायी है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-50 में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सऐप संदेश भेजकर कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

शिकायत के अनुसार, संदेश में महिला से 2.5 लाख डॉलर (करीब दो करोड़ रुपये) की राशि मांगी गई है और पैसे नहीं मिलने पर उसके अंतरंग वीडियो उनके परिवार के साथ साझा करने की धमकी दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने महिला के अंतरंग समय की वीडियो किसी तरह से हासिल कर ली है, और उसके आधार पर ब्लैकमेल कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blackmailed the woman and demanded an amount of two crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे