ठळक मुद्देहेमामालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं। हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया।
मथुरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद हेमामालिनी मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ करना नहीं भूलीं।
हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया। बादामी रंग की साड़ी पहने हेमामालिनी ने हिन्दी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद हेमामालिनी ने ब्रज का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ किया। साथ ही उन्होंने ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्’’ कहकर अपने आराध्य भगवान कृष्ण का भी स्मरण किया। हेमामालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं।