Madhya Pradesh: BJP के स्टार प्रचारक रहने वाले शिवराज की जिद,पूरे देश में जाएं संदेश

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 23, 2024 03:30 PM2024-03-23T15:30:35+5:302024-03-23T15:32:15+5:30

लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा प्रचार के तरीकों को अपनाने वाले शिवराज क्यों है सबसे ज्यादा चर्चा में? शिवराज पूरे देश को क्या देना चाहते हैं बड़ा संदेश? खास खबर....

BJP's star campaigner Shivraj's insistence, message should go across the country | Madhya Pradesh: BJP के स्टार प्रचारक रहने वाले शिवराज की जिद,पूरे देश में जाएं संदेश

Madhya Pradesh: BJP के स्टार प्रचारक रहने वाले शिवराज की जिद,पूरे देश में जाएं संदेश

Highlightsएमपी के लोकसभा चुनाव में अब लड़ाई जीत के अंतर पर आईशिवराज ने रिकार्ड वोट हासिल करने के लिए लोकसभा पर लगाया दम

शिवराज का प्लान,देश में मैसेज देने का 

कभी पूरे प्रदेश का चेहरा रहने वाले शिवराज ने अपना पूरा फोकस विदिशा लोकसभा सीट पर कर लिया है इसके पीछे शिवराज को मिलने वाली कोई बड़ी चुनौती नहीं बल्कि शिवराज का विदिशा सीट से पूरे देश में एक बड़ा संदेश पहुंचाने का है ।शिवराज ने ठाना है कि विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटो से जीत हासिल कर पूरे देश में और बीजेपी को बड़ा संदेश दिया जाए। शिवराज बताना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में उनकी लोकप्रियता मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद कम नहीं हुई है और यदि बीजेपी में किसी बड़े पद का कोई दावेदार है तो वह शिवराज सिंह चौहान है। 

विदिशा लोकसभा सीट पर है शिवराज का फोकस

यही वजह है की कभी पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर शिवराज यात्रियों के साथ चार करते हुए नजर आ रहे हैं......... तो कभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाड़लियों को रिझाते हुए दिख रहे हैं...... तो कभी चुनाव के लिए आम आदमी से चंदा लेकर खुद की आम आदमी की छवि दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ....शिवराज अपने प्रचार के अलग-अलग तरीकों के जरिए अपनी लोकप्रिय को बरकरार रखने और जीत के साथ बड़े अंतर को हासिल कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश में है । 
शिवराज ने अपने बयानों से यह भी साफ कर दिया कि वह उन नेताओं में से नहीं है जो घर बैठ जाएं शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अगले 15 साल तक वह राजनीति और जन सेवा में लगे रहेंगे।

2014 और 2019 में बड़े अतर से जीतने वाले चेहरे

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने रिकॉर्ड वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी।  2014 के चुनाव में बड़े वोटो के अंतर से जीतने वाले बड़े चेहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी का नाम शामिल था। 
2019 के लोकसभा चुनाव में टॉप टेन में सीआर पाटील, संजय भाटिया,कृष्ण पाल गुर्जर, सुभाष चंद्र,रंजन पेन भट्ट , प्रवेश वर्मा,सीपी जोशी, अमित शाह,हंसराज हंस,उदय प्रताप सिंह थे।

 लेकिन शिवराज सिंह चौहान अब प्रचार के तमाम तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं जो उन्हें जीत दिलाने के साथ रिकॉर्ड भी दिला सके, ताकि वह अपनी ही पार्टी के साथ पूरे देश में एक बड़ा संदेश दे सकें।
 

Web Title: BJP's star campaigner Shivraj's insistence, message should go across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे