मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा- पाकिस्तान का पानी ही नहीं, हवा भी रोका जाएगा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 6, 2025 19:21 IST2025-05-06T19:21:13+5:302025-05-06T19:21:13+5:30

मदनी ने कहा कि ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं। आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? मदनी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तो सिर्फ पानी रोका है, भारत आगे पाकिस्तान की हवा रोकेगा।

BJP's Shahnawaz Hussain hits back at Maulana Arshad Madani's statement, said- not only Pakistan's water but also air will be stopped | मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा- पाकिस्तान का पानी ही नहीं, हवा भी रोका जाएगा

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा- पाकिस्तान का पानी ही नहीं, हवा भी रोका जाएगा

Highlightsजमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम) प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने पाकिस्तान की वकालत करते हुए कहा कि पानी रोकना ठीक नहींमदनी ने कहा कि ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे?इसके जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तो सिर्फ पानी रोका है, भारत आगे पाकिस्तान की हवा रोकेगा

पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान पर 'वाटर स्ट्राइक' करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम) प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने पाकिस्तान की वकालत करते हुए कहा कि पानी रोकना ठीक नहीं है। मदनी ने कहा कि ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं। आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? मदनी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी तो सिर्फ पानी रोका है, भारत आगे पाकिस्तान की हवा रोकेगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मदनी के बयान की मैं निंदा करता हूं। यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है। पाकिस्तान खून-खराबा कर सकता है और हम उनका पानी भी नहीं रोक सकते? जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा दिए गए बयान से मुस्लिम समुदाय में भी गुस्सा है। पाकिस्तान ने जो हरकत की है, यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि, यहां के लोगों की रूह पर हमला था। जिस तरह से धर्म पूछकर हमारे लोगों को मारा गया, आतंकवादियों का एक ही मकसद था कि भारत में रहने वाले हिन्दू-मुसलमानों को बांटा जाए। लेकिन देश एक साथ खड़ा है और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। वहीं, मदनी कह रहे हैं कि अभी पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना चाहिए। युद्ध नहीं होना चाहिए और अमन-चैन शांति बनी रहनी चाहिए। क्या उन्होंने कभी आतंकवादियों का विरोध किया? 

वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के द्वारा राफेल का मजाक बनाए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। पाकिस्तान ने धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रची। कांग्रेस का दावा होता है कि वह सरकार के साथ हैं। लेकिन, इनके नेता कहते हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जाता है। अजय राय राफेल को खिलौना बता रहे हैं, हमारे राफेल का मजाक तो पाकिस्तान उड़ाता है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। हमारे राफेल का मजाक बनाकर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है? देश में कांग्रेस को लेकर गुस्सा है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के साथ खड़ी रहे नहीं तो देश की जनता सबक सिखाएगी। 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब देना है, उसकी तैयारी चल रही है। देश को अपने पीएम पर भरोसा है और देश एकजुट होकर तैयार है।

Web Title: BJP's Shahnawaz Hussain hits back at Maulana Arshad Madani's statement, said- not only Pakistan's water but also air will be stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे