नूपुर शर्मा के समर्थन में आगे आईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- भारत हिंदुओं का है, सनातन को जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 10, 2022 17:15 IST2022-06-10T17:15:06+5:302022-06-10T17:15:59+5:30

भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भारत हिंदुओं का है और सनातन यहां जिंदा रहेगा और इसे जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी है। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो मुझे भी भागी समझो।

BJP's Sadhvi Pragya comments amid Prophet row on Nupur Sharma | नूपुर शर्मा के समर्थन में आगे आईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- भारत हिंदुओं का है, सनातन को जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी

नूपुर शर्मा के समर्थन में आगे आईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- भारत हिंदुओं का है, सनातन को जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी

Highlightsअक्सर अपने बयानों के लेकर साध्वी प्रज्ञा चर्चा का विषय बनी रहती हैं।साध्वी प्रज्ञा ने बिना नाम लिए ट्वीट किया कि अगर सच बोलना बगावत है तो मुझे भी बागी समझो।

भोपाल: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने शुक्रवार को बिना नाम लिए पैगंबर मोहम्मद के विवाद के बीच निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया। भाजपा नेता ने कमलेश तिवारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि 'किसी ने कुछ कहा और उन्हें धमकियां मिलीं।' साध्वी प्रज्ञा ने आगे सनातन धर्म को जीवित रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

भोपाल में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, "इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। उनका साम्यवादी इतिहास है। जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा वह मारा गया, किसी और ने कुछ कहा और उन्हें धमकियां मिलीं। यह कोई नई बात नहीं है। इसका पूरा साम्यवादी इतिहास है। भारत हिंदुओं का है और सनातन यहां जिंदा रहेगा और इसे जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी है।"

बता दें कि इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने बिना नाम लिए ट्वीट किया कि अगर सच बोलना बगावत है तो मुझे भी बागी समझो। मालूम हो, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर उनकी कथित टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काई गई और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी कठोर निंदा की गई। 

Web Title: BJP's Sadhvi Pragya comments amid Prophet row on Nupur Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे