पीएम नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर कांग्रेस की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ध्वस्त हुए विपक्ष के एजेंडे

By भाषा | Published: January 2, 2019 12:13 AM2019-01-02T00:13:06+5:302019-01-02T00:13:23+5:30

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वह (कांग्रेस) प्रधानमंत्री की टिप्पणियों के सकारात्मक संदेश को नकारने के लिए व्यग्रता से ‘‘ओवरटाइम’’ कर रही है। 

BJP's remarks on Congress's remarks on PM Narendra Modi's interview, said - The agenda of the demolished opposition | पीएम नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर कांग्रेस की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ध्वस्त हुए विपक्ष के एजेंडे

पीएम नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर कांग्रेस की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ध्वस्त हुए विपक्ष के एजेंडे

भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टीवी चैनलों पर प्रसारित अपने व्यापक एवं विस्तृत साक्षात्कार के जरिए विपक्षी दलों के ‘‘प्रेरित एजेंडा’’ को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह ‘‘फिक्स्ड’’ और जुमलाभरा था। 

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वह (कांग्रेस) प्रधानमंत्री की टिप्पणियों के सकारात्मक संदेश को नकारने के लिए व्यग्रता से ‘‘ओवरटाइम’’ कर रही है। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ न ज़मीनी हक़ीक़त की दरकार, न किए हुए वादों से सरोकार, जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कार।’’ 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी), बैंक धोखाधडी, काला धन वालों की मौज, हर खाते में 15 लाख रूपये, राफ़ेल का भ्रष्टाचार, महँगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, किसानों पर मार और अच्छे दिन के वादे को देश भुगत रहा है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि यह एक ‘‘फिक्स्ड इंटरव्यू’’ था। 

वहीं, कोहली ने इस पर कहा, ‘‘यह एक व्यापक, विस्तृत और बेबाक साक्षात्कार है जिसमें प्रधानमंत्री ने कुछ समय से मीडिया में छाये रहे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी है। इस इंटरव्यू ने विपक्षी दलों के प्रेरित एजेंडे और उन निहित हितों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है, जो इस सरकार की छवि और कामकाज को धूमिल करना चाहते हैं।’’ 

भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी समान विचार प्रकट करते हुए कहा, ‘‘कई महीनों से विपक्ष जो झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसे प्रधानमंत्री ने महज एक इंटरव्यू में ध्वस्त कर दिया है। यही सच्चाई की ताकत और प्रतिबद्धता है।’’ 

मोदी ने संकेत दिया कि उनकी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे के न्यायालय में लंबित रहने तक इसके लिए मार्ग प्रशस्त करने के वास्ते एक अध्यादेश लाने पर विचार नहीं कर रही है। इस पर भाजपा के सहयोगी दल जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उसने हमेशा ही यह कहा है कि विवादित मुद्दों को न्यायिक प्रक्रिया या विभिन्न समूहों के बीच आमराय के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। 

जदयू प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का स्वागत करते हैं। यह हमारी पार्टी की विचारधारा की जीत है।’’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित अपने एक इंटरव्यू में सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर निर्माण और अपने ऊपर किए गए कांग्रेस के व्यक्तिगत हमलों सहित कई मुद्दों के बारे में अपनी बात रखी।

मोदी ने राम मंदिर निर्माण की मंजूरी में कानूनी प्रक्रिया को राजनीतिक रंग देने और उसमें विलंब करने का कांग्रेस पर आरोप लगते हुए उसके नेतृत्व पर प्रहार किया। 

Web Title: BJP's remarks on Congress's remarks on PM Narendra Modi's interview, said - The agenda of the demolished opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे