मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाके में जाने से रोकने के बाद भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ का मार्ग बदला

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:20 IST2021-02-08T15:20:48+5:302021-02-08T15:20:48+5:30

BJP's 'Parivartan Yatra' changed its course after stopping it from moving to sensitive area of Murshidabad | मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाके में जाने से रोकने के बाद भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ का मार्ग बदला

मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाके में जाने से रोकने के बाद भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ का मार्ग बदला

कोलकाता, आठ फरवरी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों से रथ को गुजरने से रोकने के बाद भाजपा को अपनी परिवर्तन यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला भाजपा अध्यक्ष गौरीशंकर घोष ने दावा किया कि पार्टी ने प्रशासन को पहले ही सूचित किया था कि उक्त मार्ग से यात्रा निकाली जाएगी लेकिन तब ‘कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई थी।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पे नड्डा ने छह फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था। इसके तहत नाकाशिपाड़ा से होते हुए सात फरवरी को यात्रा मुर्शिदाबाद पहुंची।

यात्रा के तहत पार्टी के सदस्यों ने आम लोगों से संवाद किया और प्रचार सामग्री बांट कर केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी। यात्रा के लिए एसी वैन को रथ का रूप दिया गया है और इसपर भाजपा नेताओं की तस्वीरें भी बनायी गयी हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रथ बहरामपुर जा रहा था और उसे हरिहरपुर होते हुए एक खास रास्ते पर न जाने को कहा गया क्योंकि वहां कुछ संवेदनशील इलाके हैं। रथ को बेलडांगा पर रोक दिया गया क्योंकि यह भारत सेवाश्रम संघ से गुजर रहा था।’’

घोष ने कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया था।

प्रदेश भाजपा नेता कल्याण चौबे ने कहा, ‘‘हमने यात्रा का मार्ग तय करने से पहले पुलिस से चर्चा की थी। जब हमें बेलडांगा पर रोक दिया गया तो आश्चर्य हुआ। हम तीन घंटे सड़क पर बैठे रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में पुलिस के सुझाव पर हमने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 का रास्ता पकड़ा क्योंकि हम किसी अप्रिय घटना को नहीं होने देना चाहते थे।’’

अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल में यात्रा पर भाजपा के चार और रथ निकलेंगे, जिसे पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा रवाना किए जाने की संभावना है।

यह रैली समूचे राज्य से होकर गुजरेगी जिसके तहत सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यकर्ता जाएंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's 'Parivartan Yatra' changed its course after stopping it from moving to sensitive area of Murshidabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे