लाइव न्यूज़ :

भाजपा का संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय बना देगा: मायावती

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 1, 2024 17:22 IST

मायावती ने कहा, जनता को इस चुनावी साल में इसके प्रति गंभीर होना चाहिए, वरना भाजपा की संघ तुष्टीकरण की नीतियां तथा इनका संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देगा।

Open in App
ठळक मुद्देउन्होंने कहा, भाजपा का संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देगामायावती से देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लियानए साल में मायावती ने देशवासियों को बधाई दी

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती से देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने बेरोजगारी, गैर बराबरी, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दे उठाते हुए इशारों-इशारों में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी हमला किया है। मायावती का कहना है कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकारें, दोनों महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं।

उन्होंने कहा, लोगों का ध्यान बांटने के लिए गारंटी वितरण में ही लगी हैं, जो समाधान कम और छलावा ज्यादा है। इज्जत की रोटी के लिए इज्जत की रोजी-रोटी के लिए सरकार को केवल रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करनी होगी। जनता को इस चुनावी साल में इसके प्रति गंभीर होना चाहिए, वरना भाजपा की संघ तुष्टीकरण की नीतियां तथा इनका संकीर्ण राष्ट्रवाद देश के बहुजनों के आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना देगा।

नए साल में पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए मायावती ने अपने यह विचार व्यक्त किए हैं। मायावती ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीति पर सवाल खड़ा करते हुए अपनी पोस्ट में कहा है कि लोगों की जेब में खर्च के लिए पैसे न हों, तो देश के विकास का ढिंढोरा किस काम का है? और बेरोजगारों की फौज के साथ विकसित भारत कैसे संभव है? केंद्र और राज्य की सरकारें महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं। 

सरकार केवल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं, जिससे मुक्ति पाये बिना वास्तविक देशहित कैसे संभव है? मायावती का यह भी मानना है कि पहले कांग्रेस और अब भाजपा की जातिवादी, अहंकारी व गैर-समावेशी सरकार के दुष्प्रभाव से गरीबों का विकास लगातार बाधित है, इसीलिए अब बसपा की सर्वजन हितैषी सरकार जरूरी है। यह दावा करते हुए मायावती ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का अपने अंदाज में जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था तथा जनकल्याण एवं विकास के मामलों में बसपा सरकार से बेहतर क्या किसी सरकार का रिकार्ड रहा है? यह ऐसा कार्य है जो सर्व समाज के लोगों ने देखा और महसूस किया। वहीं दूसरी पार्टियों की सरकारों के दावे हवा-हवाई ज्यादा हैं। यह दावा करते हुए मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि नया साल सबके लिए सब के लिए आत्म-सम्मान के साथ सुख, शान्ति, सुरक्षा व सफलता लेकर आए, ताकि आर्थिक असमानता व अन्य गैर-बराबरी आदि से मुक्त लोगों का जीवन खुशहाल बने।

नए साल के संदेश से जताई अपनी अहमियत

नए साल में मायावती ने जिस अंदाज में देशवासियों को बधाई दी है और जिस तरह से उन्होने केंद्र सरकार तथा कांग्रेस को निशाने पर लिया है, उसके राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा हैं कि लोकसभा चुनावों के ठीक पहले जब भाजपा और इंडिया गठबंधन के नेता बसपा को अपने साथ लाने के लिए गुणा गणित में लगे हैं. भाजपा और इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि मायावती का साथ मिलने पर दलित समाज का वोट उन्हे मिल सकता है और इससे उन्हें लाभ होगा. इसलिए मायावती को अपने साथ लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। 

देश में चल रही ऐसी सियासत के बीच सोमवार को मायावती ने नए साल के अपने संदेश के जरिए जहां एक तरफ देश की सियासत में अपनी अहमियत को बताया है, वही दूसरी तरफ उन्होंने सीधे केंद्र सरकार और कांग्रेस की नीतियों पर सवाल खड़ा कर यह संकेत दिया है कि अपनी शर्तों पर ही वह भाजपा या इंडिया गठबंधन में से किसी के साथ खड़ी हो सकती हैं अन्यथा वह अकेले चुनाव लड़कर भाजपा और इंडिया गठबंधन का खेल बिगड़ने में जुटेंगी।   

टॅग्स :मायावतीबीएसपीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें