मूल्य वृद्धि, राष्ट्र की सीमाओं पर खतरे के बीच भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ समझ से परे: पायलट

By भाषा | Published: August 24, 2021 02:57 PM2021-08-24T14:57:15+5:302021-08-24T14:57:15+5:30

BJP's 'Jan Ashirwad Yatra' beyond comprehension amid price rise, threat to nation's borders: Pilot | मूल्य वृद्धि, राष्ट्र की सीमाओं पर खतरे के बीच भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ समझ से परे: पायलट

मूल्य वृद्धि, राष्ट्र की सीमाओं पर खतरे के बीच भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ समझ से परे: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि यह समझ से परे है कि भाजपा ऐसे समय में 'जन आशीर्वाद यात्रा' के जरिए लोगों का आशीर्वाद मांग रही है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं और चीन व पाकिस्तान भारत की सीमाओं पर 'हमले' कर रहे हैं। पायलट ने आरोप लगाया कि राजस्थान में विपक्षी दल के रूप में भाजपा ने पिछले ढाई साल में कभी कुछ सकारात्मक नहीं किया।राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि कांग्रेस उन सभी छह जिलों में जीतेगी जहां पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव बृहस्पतिवार से होने हैं। पायलट कांग्रेस विधायक हेमराम चौधरी के भाई के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने यहां आए हैं। वह जयपुर लौटने से पहले जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। कांग्रेस नेता ने आश्चर्य जताया कि भाजपा ऐसे समय में लोगों से क्या 'आशीर्वाद' मांग रही है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपये से अधिक हो गई है, देश को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान "दयनीय" स्थिति का सामना करना पड़ा और "चीन व पाकिस्तान सीमाओं पर देश पर हमले कर रहे हैं।’’पायलट ने कहा, “वे (भाजपा) ऐसी स्थिति में जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं, यह समझ से परे है।” केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए या तरक्की दिए गए भाजपा से संबंधित मंत्री ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस उन सभी छह जिलों में जीतेगी जहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं क्योंकि भाजपा ने पिछले ढाई साल में विपक्षी दल के रूप में कुछ भी सकारात्मक नहीं किया है। इस सब के बीच, वे पोस्टर युद्ध में लगे रहे और यह स्थापित करने में लगे रहे कि कौन बड़ा है और कौन छोटा है।”भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में 200 जिला परिषद और 1,564 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 26 व 29 अगस्त और एक सितंबर को होंगे।कृषि कानूनों पर पायलट ने कहा कि इन कानूनों को पेश किए नौ महीने हो चुके हैं लेकिन सरकार अपना ‘हठ’ को छोड़ने को राज़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को धमकाती और गिरफ्तार करती है, "लेकिन आप न्याय की बात कभी नहीं करेंगे। यह सरासर हठ है और इस तरह का हठ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's 'Jan Ashirwad Yatra' beyond comprehension amid price rise, threat to nation's borders: Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे