"भाजपा का डीएनए ओबीसी के खिलाफ है, नहीं चाहती है जाति आधारित जनगणना हो", रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा भाजपा पर निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 5, 2023 08:53 AM2023-10-05T08:53:47+5:302023-10-05T08:58:44+5:30

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जाति जनगणना के सवाल पर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसके डीएनए में ओबीसी का विरोध करना है। इस कारण से नहीं चाहती कि देश में जाति जनगणना हो।

"BJP's DNA is against OBCs, it does not want caste based census, Randeep Surjewala targeted BJP | "भाजपा का डीएनए ओबीसी के खिलाफ है, नहीं चाहती है जाति आधारित जनगणना हो", रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा भाजपा पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जाति जनगणना के सवाल पर भाजपा पर निशाना साधा भाजपा के डीएनए में ओबीसी का विरोध करना है, इस कारण से वो नहीं चाहती कि जाति जनगणना होसच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा जाति जनगणना का विरोध कर रही है

इंदौर: जाति जनगणना की मांग को लेकर विपक्षी दल केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तो भाजपा के डीएनए पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा नैसर्गिक तौर पर पिछड़ी जातियों के खिलाफ है। इस कारण से वो नहीं चाहती कि देश में जाति जनगणना हो।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बीते बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति आधारित जनगणना के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गाधी जाति जनगणना का समर्थन कर रहे हैं और जनसंख्या के आधार पर जातियों को मिलने वाले अधिकार की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस का मानना ​​​​है कि जाति जनगणना समतावादी समाज के निर्माण का स्तंभ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंबे समय से 'जितनी आबादी उतना हक' का नारा दे रहे हैं। सामाजिक परिवर्तन के लिए यह क्रांति का आह्वान भी है। पिछड़ों, गरीबों और आदिवासियों को उनकी आबादी के आधार पर अधिकार देना सामाजिक समरसता का सूत्र है।''

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जाति जनगणना की मांग उठाती रही है ताकि समाज की वास्तविकता के आधार पर संसाधनों का वितरण हो और समानता के साथ न्याय हो। यह आज के समय की मांग है और बिहार की जातीय जनगणना में यह बात लगभग साबित हो चुकी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा जाति जनगणना का विरोध कर रही है।

उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी बीजेपी नेता जाति आधारित जनगणना से हैरान हैं। बीजेपी जाति आधारित जनगणना के सख्त खिलाफ है क्योंकि बीजेपी का डीएनए ओबीसी के खिलाफ है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बात को पूरी दुनिया जानती है कि बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में जाति जनगणना के विरोध में हलफनामा दिया है। आज भी केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी के दो लाख पद खाली पड़े हैं। स्कूलों में ओबीसी के 46 फीसदी पद खाली हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "बीजेपी ने तो मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खारिज कर दिया है। इसलिए लोगों को अपने वोटों से शिवराज सरकार को दंडित करना चाहिए।"

इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची के बारे में पूछे जाने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद जारी करेगी।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें जनता वोट के माध्यम से सूबे के 230 विधानसभा क्षेत्रों में खड़े होने वाले प्रत्याशियों में से अपने विधायकों का चयन करेगी।

Web Title: "BJP's DNA is against OBCs, it does not want caste based census, Randeep Surjewala targeted BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे