नए संसद भवन पर भाजपा और विपक्ष के बीच बहसबाजी जारी, हरदीप सिंह पुरी को मनीष तिवारी ने दी संविधान पढ़ने की सलाह

By मनाली रस्तोगी | Published: May 23, 2023 11:33 AM2023-05-23T11:33:57+5:302023-05-23T11:38:24+5:30

संविधान के अनुच्छेद 79 का हवाला देते हुए मनीष तिवारी ने कहा, "संघ के लिए एक संसद होगी जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन होंगे जिन्हें क्रमशः राज्यों की परिषद और लोक सभा के रूप में जाना जाएगा। संघ के मंत्रियों को भारत के संविधान को बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए।"

BJP's defence vs Opposition's jibe on new Parliament building | नए संसद भवन पर भाजपा और विपक्ष के बीच बहसबाजी जारी, हरदीप सिंह पुरी को मनीष तिवारी ने दी संविधान पढ़ने की सलाह

नए संसद भवन पर भाजपा और विपक्ष के बीच बहसबाजी जारी, हरदीप सिंह पुरी को मनीष तिवारी ने दी संविधान पढ़ने की सलाह

Highlightsमनीष तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भारत का संविधान पढ़ना चाहिए।वीडी सावरकर की जयंती पर 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भारत का संविधान पढ़ना चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा था, "कांग्रेस की आदत है कि जहां कोई होता ही नहीं, वहां विवाद खड़ा कर देती है। जहां राष्ट्रपति देश का प्रमुख होता है, वहीं पीएम सरकार का प्रमुख होता है और सरकार की ओर से संसद का नेतृत्व करता है, जिसकी नीतियां कानून के रूप में प्रभावी होती हैं। राष्ट्रपति किसी भी सदन का सदस्य नहीं है, जबकि पीएम है।"

संविधान के अनुच्छेद 79 का हवाला देते हुए मनीष तिवारी ने कहा, "संघ के लिए एक संसद होगी जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन होंगे जिन्हें क्रमशः राज्यों की परिषद और लोक सभा के रूप में जाना जाएगा। संघ के मंत्रियों को भारत के संविधान को बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए।" 

वीडी सावरकर की जयंती पर 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेताओं और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पूछा कि पीएम उद्घाटन क्यों करेंगे और राष्ट्रपति क्यों नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

Web Title: BJP's defence vs Opposition's jibe on new Parliament building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे