कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी शिवसेना, 60 सीटों पर दावेदारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 2, 2018 05:07 IST2018-04-02T05:07:45+5:302018-04-02T05:07:45+5:30

पार्टी के एक प्रस्ताव में उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी कि शिवसेना वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी।

BJP's ally Shiv Sena will contest the Karnataka assembly elections alone | कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी शिवसेना, 60 सीटों पर दावेदारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी शिवसेना, 60 सीटों पर दावेदारी

मुंबई, 2 अप्रैलः बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को संभालना मुश्किल होता जा रहा है। ताजा झटका बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खिलाफ लगभग 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पूर्व शिवसेना गोवा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हुए चुनावों में भाजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े कर चुकी है।

राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है और इसी के तहत हमने कर्नाटक में भी अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। हम लगभग 50-60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन हम महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) का समर्थन करेंगे जो महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच विवादित क्षेत्रों में रहने वाले मराठी लोगों का प्रतिनिधित्व करती है।’’ 

पार्टी के एक प्रस्ताव में ठाकरे ने घोषणा की थी कि शिवसेना वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी। महाराष्ट्र वर्तमान में कर्नाटक में स्थित बेलगाम, कारवार और लगभग800 गांवों को उसे सौंपने की मांग कर रहा है। उसका दावा है कि इन स्थानों पर मराठी बोलने वाले लोगों का प्रभुत्व है। राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से कर्नाटक के विवादित क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार नहीं करने की भी अपील की।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: BJP's ally Shiv Sena will contest the Karnataka assembly elections alone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे