लाइव न्यूज़ :

भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नेता के शव के साथ ममता के आवास के पास प्रदर्शन करने से रोका गया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 21:37 IST

Open in App

कोलकाता, 23 सितंबर शहर के कालीघाट इलाके में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नेता के शव के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि मागराहाट पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले धुरजाती साहा पर मतगणना के दिन दो मई को कथित तौर पर हमला किया गया था। बुधवार को यहां एक निजी नर्सिंग होम में उनकी मृत्यु हो गई।

भाजपा नेताओं का दावा है कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने साहा पर हमला किया था। उनके परिवार के सदस्यों ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहा के अंतिम संस्कार के लिए भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से एक शवदाह गृह जा रहे थे, तभी फूलों से सजा शव वाहन अचानक रास्ता बदल कर हरीश चटर्जी स्ट्रीट से गुजरने लगा, जो आगामी विधानसभा उपचुनाव वाले भवानीपुर क्षेत्र में पड़ता है और जहां मुख्यमंत्री का आवास भी है।

पुलिसकर्मियों ने शव वाहन को रोकने के लिए घेराबंदी की और अवरोधक लगा दिये, जिसके चलते चालक वाहन का दिशा बदलने को मजबूर हो गया। मजूमदार को वाहन के पीछे जाते देखा गया। वह फिर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के आवास के सामने बीच सड़क पर बैठ गये और उनके समर्थक सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

पुलिस के साथ संक्षिप्त झड़प के बाद भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख और उनके समर्थकों को वहां से हटा दिया गया।

बाद में, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिये किस तरह से पुलिस ने मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश प्रमुख के साथ मारपीट की है। ’’

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह और भवानीपुर उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल भी पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आईं।

विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने कालीघाट की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि मजूमदार उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा करना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 18 पीड़ितों में से 5 की हालत गंभीर और 13 की हालत नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

क्रिकेटन्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीता, WTC में महत्वपूर्ण अंक हासिल, वेस्टइंडीज की 323 रन से हार, जैकब डफी ने झटके 23 विकेट

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

भारतसंसद से सड़क तक टकराव?, कांग्रेस में दो सत्ता केंद्रों की चर्चा के निहितार्थ

भारतHoliday Calendar 2026: कब होगी त्योहारों की छुट्टी और कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए साल 2026 की पूरी अवकाश सूची