नंदीग्राम में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया: धर्मेंद्र प्रधान

By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:42 IST2021-03-18T19:42:02+5:302021-03-18T19:42:02+5:30

BJP workers attacked by Trinamool supporters in Nandigram: Dharmendra Pradhan | नंदीग्राम में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया: धर्मेंद्र प्रधान

नंदीग्राम में तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया: धर्मेंद्र प्रधान

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल), 18 मार्च पूर्व मेदिनीपुर में बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक या दो व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, प्रधान ने दावा किया कि तृणमूल के पांच से छह कार्यकर्ताओं ने भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जो नंदीग्राम के सोनचुरा इलाके में रैली निकाल रहे थे।

इससे कुछ मिनट पहले ही नंदीग्राम से भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी उस क्षेत्र से निकले थे।

आरोपों का खंडन करते हुए स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के सदस्यों ने उन पर हमला किया।

प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने तृणमूल के पांच से छह लोगों को हमारे युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के एक कार्यकर्ता पूर्णा पात्रा पर हमला करते देखा। उसके शरीर से खून बह रहा था और हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे। मैंने उसे क्षेत्र के रीपारा अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की।”

केंद्रीय मंत्री प्रधान, अधिकारी के लिए प्रचार करने नंदीग्राम आए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी खड़े देखते रहे लेकिन उन्होंने बीजेवाईएम कार्यकर्ता की मदद नहीं की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि झड़प को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारी, नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

प्रधान ने कहा कि जिस अस्पताल में पात्रा भर्ती हैं, उसके बाहर तृणमूल कार्यकर्ता खड़े हैं ताकि भाजपा के सदस्य उससे न मिल सकें।

उन्होंने कहा, “हम निर्वाचन आयोग का ध्यान इस घटना की ओर आकृष्ट कराएंगे। हमें नंदीग्राम में स्वतंत्र होकर चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है।”

तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि भाजपा को नंदीग्राम में समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए वह क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है।

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, “भाजपा पर हमले में हमारा कोई समर्थक शामिल नहीं था। इसके उलट, सोनाचुरा में हमारे लोगों पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP workers attacked by Trinamool supporters in Nandigram: Dharmendra Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे