लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी बीजेपी, सभी नवनिर्वाचित 17 मेयर और नगर पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय सम्मेलन कराएगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 16, 2023 11:13 AM2023-05-16T11:13:42+5:302023-05-16T11:15:30+5:30

भाजपा सभी नवनिर्वाचित 17 मेयर और नगर पंचायत अध्यक्षों का लखनऊ में एक दिवसीय सम्मेलन कराएगी। इसी दिन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया जा सकता है।

BJP will organize one day conference of all newly elected 17 Mayors and Nagar Panchayat presidents | लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी बीजेपी, सभी नवनिर्वाचित 17 मेयर और नगर पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय सम्मेलन कराएगी

निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचंड सफलता मिली

Highlightsलखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी भाजपासभी नवनिर्वाचित 17 मेयर और नगर पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय सम्मेलन कराएगीइसी दिन हो सकता है सबका शपथ ग्रहण समारोह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचंड सफलता मिली। बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटें अपने नाम की। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि प्रदेश के सभी नगर निकायों के 17 मेयर भाजपा के होंगें। अब भाजपा इस सफलता के बाद प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन की योजना बना रही है। भाजपा सभी नवनिर्वाचित 17 मेयर और नगर पंचायत अध्यक्षों का लखनऊ में एक दिवसीय सम्मेलन कराएगी। इसी दिन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया जा सकता है।

नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से भी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को धन्यवाद दिलाने और कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज के कार्यक्रम कराने की योजना बीजेपी बना रही है। दूसरी तरफ भाजपा उन लोगों पर सख्ती बरतने के मूड में है जिन लोगों ने निकाय चुनाव में पार्टी के साथ गद्दारी की। बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों से निकाय चुनाव की रिपोर्ट मांगी हैं।

पार्टी ने अपने जिलाध्यक्षों से पूछा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के प्रमुख आधार क्या था और अगर किसी प्रत्याशी की हार हुई है तो उसकी वजह क्या थी? निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर जिला अध्यक्ष जो रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे उसका आंकलन करने के बाद आगे शीर्ष नेतृत्व कार्रवाई करेगा।

बता दें कि 13 मई को आए नतीजों में बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों में परचम लहराया। बीजेपी ने 89 नगर पालिका परिषद और 191 नगर पंचायत  में अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। साथ ही 813 पार्षद, नगर पालिकाओं में 1360 सदस्य और नगर पंचायत में 1403 सभासद बीजेपी के टिकट पर जीत कर आये हैं।

नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए हुआ था।

Web Title: BJP will organize one day conference of all newly elected 17 Mayors and Nagar Panchayat presidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे