भाजपा हिंदी भाषी राज्यों में किसी को भी नहीं घोषित करेगी सीएम पद का उम्मीदवार: सूत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2023 06:37 PM2023-09-26T18:37:46+5:302023-09-26T18:50:52+5:30

सूत्र के अनुसार भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ होने जा रहे हैं। इसके अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।   

BJP will not declare anyone as CM candidate in Hindi speaking states Sources | भाजपा हिंदी भाषी राज्यों में किसी को भी नहीं घोषित करेगी सीएम पद का उम्मीदवार: सूत्र

फाइल फोटो

Highlightsसूत्र के अनुसार भाजपा आगामी चुनाव में किसी को भी सीएम फेस नहीं कर रही हैइस साल विधानसभा चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैभाजपा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है

नई दिल्ली: आगामी हिंदी भाषा राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करने जा रही है। यह बात सूत्रों से बताया गया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह इन राज्यों में सामूहिक नेतृत्व में लड़ने जा रही है। 

बता दें कि विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ होने जा रहे हैं। इसके अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।   

भाजपा ने कहा है कि सत्ता विरोधी लहर के कारण भी मध्य प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज संह चौहान को आने वाले चुनाव में सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी।

सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि शिवराज सिंह से जब यह पूछा गया था कि क्या उन्हें पार्टी साइडलाइन कर रही है? जवाब में सीएम शिवराज चौहान ने कहा था कि यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। 

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है जिसका मतलब यह है कि अगर भाजपा हिंदी भाषा आधारित में जीतती है तब वहां के नवनिर्वाचित विधायकों की सहमति से ही मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी।

दूसरी ओर राजस्थान में भाजपा विपक्षी पार्टी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इस बार भी वहां पर बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ रही है। वहीं, राजस्थान में भाजपा की ओर से वसुंधरा राजे बड़ा चेहरा है लेकिन इस बार के चुनाव में भी भाजपा उनसे परहेज कर रही है।

साल 2023 की शुरुआत में भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय के बाहर उनके कुछ कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे के पोस्टर चस्पा किए थे जिसमें उन्हें सीएम फेस बनाने का दावा किया था। 

Web Title: BJP will not declare anyone as CM candidate in Hindi speaking states Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे