भाजपा 2024 के आम चुनाव को लेकर पसमांदा मुस्लिमों में बनाएगी पैठ, अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी मुख्यालय में बुलाई बैठक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 13, 2023 10:06 IST2023-07-13T10:01:02+5:302023-07-13T10:06:54+5:30

भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा पीएम मोदी की इच्छा के अनुरूप गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक कर रहा है ताकि पसमांदा समाज को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा सके।

BJP will make inroads in Pasmanda Muslim society for 2024 general elections, Minority Front convenes meeting at party headquarters | भाजपा 2024 के आम चुनाव को लेकर पसमांदा मुस्लिमों में बनाएगी पैठ, अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी मुख्यालय में बुलाई बैठक

भाजपा 2024 के आम चुनाव को लेकर पसमांदा मुस्लिमों में बनाएगी पैठ, अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी मुख्यालय में बुलाई बैठक

Highlightsभाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से लगी मैराथन तैयारी मेंभाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा पसमांदा मुसलमानों को अपने पाले में लाने के बनाएगा रणनीति इसके लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी पार्टी मुख्यालय में करेंगे बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से मैराथन तैयारी में लग गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेलंगाना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पसमांदा मुसलमानों को लेकर विशेष रणनीति बनाने की बात की बात को गंभीरता से लेते हुए उस दिशा में जुट गई है।

भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा पीएम मोदी की इच्छा के अनुरूप गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक कर रहा है और पसमांदा मुसलमानों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक वृहद कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पार्टी मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।

इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी कहा, "पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक का उद्देश्य 'पसमांदा समाज से स्नेह संवाद' कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करना है। 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रयास है कि इस कार्यक्रम के जरिये मुस्लिम समाज के पसमांदा समुदाय का पार्टी के साथ जुड़ाव को और मजबूत किया जा सके।"

उन्होंने कहा कि इस बैठक में राज्यों में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रभारी बैठक में भाग लेंगे और उनके साथ पसमांदा समुदाय के कम से कम पांच प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने बताया कि यह बैठक मुस्लिम आबादी के बीच समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में फैलाई जा रही गलत और भ्रामक सूचना को दूर करने के लिए है।

इसके जरिये पार्टी पसमांदा मुसलमानों के बीच'सामुदायिक संवाद' स्थापित करने की तैयारी कर रही है ताकि यूसीसी को लेकर अगर उनके मन में कोई शंका है तो उसे दूर किया जा सके। खबरों के मुताबिक इस बैठक में सूफी समाज को लेकर के भी पार्टी की चल रही रणनीति पर व्यापक चर्चा होने की संभावना है। 

Web Title: BJP will make inroads in Pasmanda Muslim society for 2024 general elections, Minority Front convenes meeting at party headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे