असम में भाजपा सत्ता मे बरकरार रहेगी: जितेंद्र

By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:43 IST2021-04-06T22:43:12+5:302021-04-06T22:43:12+5:30

BJP will continue in power in Assam: Jitendra | असम में भाजपा सत्ता मे बरकरार रहेगी: जितेंद्र

असम में भाजपा सत्ता मे बरकरार रहेगी: जितेंद्र

नयी दिल्ली, छह अप्रैल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि असम में चुनाव के दौरान उच्च मतदान प्रतशित से सत्ता समर्थक लहर झलकती है और उन्हें विश्वास है कि राज्य में भाजपा दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटेगी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के संपन्न होने के साथ राज्य में भाजपा की जीत तय हो गयी है ।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा , ‘‘ जब दो मई को नतीजे घोषित होंगे तब असम एक बड़ा एवं स्पष्ट संदेश देगा जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।’’

उन्होंने कहा कि तीन चरण में हुए चुनाव के हर चरण में मतदान प्रतिशत करीब 80 फीसद रहा जोकि 'सत्ता समर्थक' मतदान है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरे कार्यकाल में भी भाजपा असम में बरकरार रहेगी। चुनाव में सत्ता समर्थक लहर के अनुरूप मतदान हुआ और इससे बस भाजपा को मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will continue in power in Assam: Jitendra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे