अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के फैसले पर जनजागरण अभियान चलाएगी BJP

By नितिन अग्रवाल | Updated: August 27, 2019 08:05 IST2019-08-27T08:05:39+5:302019-08-27T08:05:39+5:30

महाराष्ट्र सहित तीन राज्यों और उसके बाद दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस कार्यक्र म को सरकार के बड़े फैसले पर मिले जनसमर्थन को वोट में तब्दील करने की योजना के तौर पर देखा जा रहा है.

BJP will conduct public awareness campaign on the decision to remove the provisions of Article 370 | अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के फैसले पर जनजागरण अभियान चलाएगी BJP

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के फैसले पर जनजागरण अभियान चलाएगी BJP

Highlightsजम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित कई स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई हैराहुल गांधी ने देश की भावनाओं से खुद को जानबूझकर अलग-थलग कर लिया है-बीजेपी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने को लेकर भाजपा देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाएगी.

इसके तहत देशभर में प्रदेशों की राजधानियों के स्तर पर 35 बड़ी 370 जिला स्तर की सभाएं आयोजित की जाएंगी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इसमें केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा इस कार्यक्रम के जरिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध व्यक्तियों से संपर्ककरके उन्हें सरकार के इस फैसले की अहिमयत के बारे में जानकारी दी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को होने वाले फायदों और उसके विकास के प्रति देश की जिम्मेदारी के बारे में जागरूकता फैलाएगी.

1 सितंबर से 30 सितंबर तक इस कार्यक्र म की जिम्मेदारी सोची समझी रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टीम के धुरंधर खिलाडि़यों को मैदान में उतारा गया है.

इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, जितेंद्र सिंह के अतिरिक्त पार्टी उपाध्यक्ष बी.जे. पांडा, राष्ट्रीय सचिव वाई. सत्य कुमार, पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, लद्दाख के युवा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल और कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या को शामिल किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित कई स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है.

विधानसभा चुनाव में होगा फायदा

पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि इस फैसले के बाद पार्टी को बड़े स्तर पर जनसमर्थन मिला है.

हालांकि, यह फैसला वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं किया गया, लेकिन फिर भी पार्टी को अगले कई चुनावों में इसका फायदा मिलेगा.

राहुल ने खुद को अलग-थलग कर लिया

अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस और राहुल गांधी के रुख के सवाल पर प्रधान ने कहा कि पूरा देश इस फैसले पर सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन राहुल गांधी ने देश की भावनाओं से खुद को जानबूझकर अलग-थलग कर लिया है. ऐसे में उन पर केवल तरस खाया जा सकता है.

Web Title: BJP will conduct public awareness campaign on the decision to remove the provisions of Article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे