बजरंग बली की शरण में बीजेपी नेता विजय गोयल, कहा- हनुमानजी ने दिया आशीर्वाद, हम जीतेंगे

By पल्लवी कुमारी | Published: February 11, 2020 08:01 AM2020-02-11T08:01:48+5:302020-02-11T08:01:48+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल  2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

BJP Vijay Goel offered prayers at Hanuman Temple in Connaught Place before Delhi Results | बजरंग बली की शरण में बीजेपी नेता विजय गोयल, कहा- हनुमानजी ने दिया आशीर्वाद, हम जीतेंगे

बजरंग बली की शरण में बीजेपी नेता विजय गोयल, कहा- हनुमानजी ने दिया आशीर्वाद, हम जीतेंगे

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। जिसके नतीजे आज आने हैं। नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की। पूजा के बाद मंदिर से निकलते वक्त मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि वह हर मंगलवार इस हनुमान मंदिर में पूजा करते ही हैं।

विजय गोयल ने कहा हर मंगलवार को कनॉट प्लेस के इसी मंदिर में बिना नागा किए आता है। उन्होंने कहा, मैं हनुमानजी से प्रार्थना करता हूं कि वो मोदीजी को बल दें और मोदीजी के नेतृत्व में देश उन्नति करे। हम दिल्ली में बहुमत से सरकार बनाएंगे।' 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020:  62.59 फीसदी हुआ मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल  2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में  AAP को मिली थीं 67 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीव, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

Web Title: BJP Vijay Goel offered prayers at Hanuman Temple in Connaught Place before Delhi Results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे