लाइव न्यूज़ :

भाजपा उपाध्यक्ष और महामंत्री ने की संघ और सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक

By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:24 IST

Open in App

लखनऊ, 21 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत कुछ प्रमुख नेताओं के साथ पार्टी द्वारा शुरू किये गये अभियान के बारे में चर्चा की।

भाजपा सूत्रों के अनुसार सभी पदाधिकारी भाजपा मुख्यालय से निराला नगर स्थित राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय गये और संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इस संदर्भ में स्वतंत्र देव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संघ कार्यालय में सभी लोग औपचारिक मुलाकात के लिए गये थे और वहां किसी भी विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शाम को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर सरकार और संगठन की समन्वय बैठक हुई जिसमें सरकार और संगठन के समन्वय और भविष्‍य के लिए निर्धारित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जनता के हित में योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार के साथ-साथ संगठन की महती भूमिका को लेकर भी चर्चा की गई।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में किसी भी राजनीतिक विषय पर विचार विमर्श नहीं हुआ खासकर संगठनात्मक कार्यक्रमों प्रशिक्षण तथा प्रवास के मुद्दों पर ही बातचीत हुई।

उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत अध्यक्ष के आसन्न चुनाव को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई क्योंकि यह पार्टी से जुड़ा मामला है।

पार्टी नेता ने बताया कि करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में दत्तात्रेय होसबले और कृष्ण गोपाल समेत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रांतीय महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।

भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार बीएल संतोष मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा पार्टी द्वारा प्रदेश में प्रारंभ किए गए टीकाकरण जनजागरण अभियान तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों का एक माह से कम समय में लखनऊ का यह दूसरा दौरा है। इसके पहले, बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह 31 मई से दो जून तक लखनऊ में थे। बाद में छह जून को भी लखनऊ आए राधा मोहन सिंह ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात की थी।

बीएल संतोष के पिछले दौरे के समय मंत्रिमंडल विस्तार, नेतृत्व परिवर्तन समेत कई विषयों को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया था लेकिन पदाधिकारियों ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। बीएल संतोष ने तब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में कोविड प्रबंधन की सराहना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतYear Ender 2025: शंघाई हवाई अड्डे पर महिला उत्पीड़न, NDA ने  जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन, जानें 2025 में अरुणाचल प्रदेश में क्या-क्या हुआ

भारतजरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, समय की ज़रूरत?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर