भाजपा ने कोडकारा मामले के आरोपपत्र को राजनीति से प्रेरित करार दिया

By भाषा | Updated: July 24, 2021 18:39 IST2021-07-24T18:39:31+5:302021-07-24T18:39:31+5:30

BJP termed the Kodkara case chargesheet as politically motivated | भाजपा ने कोडकारा मामले के आरोपपत्र को राजनीति से प्रेरित करार दिया

भाजपा ने कोडकारा मामले के आरोपपत्र को राजनीति से प्रेरित करार दिया

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 'कोडकारा हवाला धन चोरी मामला' में दाखिल आरोप पत्र को लेकर कहा कि यह 'राजनीतिक संकल्प' जैसा दिखाई पड़ता है। साथ ही आरोप लगाया कि इसे पूरी तरह से पार्टी की छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है। विशेष जांच दल ने शुक्रवार को एक अदालत में कोडकारा हवाला मामले में 22 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि असल में पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही थी और जिन लोगों को भी कानून की बुनियादी समझ है, वे जानते हैं कि जब ''राजनीति से प्रेरित'' इस आरोपपत्र को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा तो क्या होगा?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' विशेष जांच दल द्वारा दाखिल आरोपपत्र एक राजनीतिक साजिश है। ऐसा जान पड़ता है कि पुलिस आरोपी से पैसे बरामद करने की इच्छुक रही है। आरोपपत्र काफी हद तक राजनीतिक संकल्प जैसा प्रतीत होता है, जिसका मकसद भाजपा को बदनाम करना है।''

भाजपा नेता ने पुलिस पर भाजपा नेताओं से संबंधित कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के दावे के फर्जी होने का आरोप लगाया और दावा किया कि जल्द ही वास्तविक सीडीआर जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव के दौरान कथित हवाला धन चोरी और साजिश से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। 625 पन्नों के इस आरोपपत्र में जांच दल ने सुरेंद्रन समेत 219 लोगों का नाम गवाह के तौर पर दर्ज किया है। विशेष जांच दल ने आरोप लगाया है कि ये पैसा चुनाव के दौरान भाजपा के लिए आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP termed the Kodkara case chargesheet as politically motivated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे