'ब्रांड मोदी' के दम पर बीजेपी ने पार किया 300 का आंकड़ा, शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 02:46 PM2019-05-23T14:46:20+5:302019-05-23T14:48:13+5:30

पीएम शाम में छह बजे देश को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम में बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी होने वाली हैं. पीएम मोदी ने इस बार खुद 145 रैलियां की थी जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और उसके बाद बंगाल में की थी.

BJP surpasses 300 seats with brand modi, pm modi will address the nation in the evening | 'ब्रांड मोदी' के दम पर बीजेपी ने पार किया 300 का आंकड़ा, शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम

'ब्रांड मोदी' के दम पर बीजेपी ने पार किया 300 का आंकड़ा, शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम

Highlightsपीएम मोदी ने इस बार खुद 145 रैलियां की थी जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और उसके बाद बंगाल में की थी. साइलेंट वोटर ने इस बार मोदी को साइलेंटली वोट डाला है जिसका असर नतीजों पर दिख रहा है.

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर नहीं बल्कि सुनामी सामने आई है. रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर 300 पार  कर चुकी है. वहीं यूपीए 100 के भीतर सिमटती हुई दिख रही है. एनडीए 350 के आंकड़ों को पार कर चुकी है. 

ब्रांड मोदी के आगे विपक्ष का हर मुद्दा धाराशायी हो गया है. इस बीच खबर है कि पीएम शाम में छह बजे देश को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम में बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी होने वाली हैं. पीएम मोदी ने इस बार खुद 145 रैलियां की थी जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और उसके बाद बंगाल में की थी. 

कल पीएम ने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है. बीजेपी ने 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे के साथ चुनाव लड़ा था जिसका असर चुनावी नतीजों पर पड़ा है.

हिंदी हार्टलैंड को बीजेपी ने एकतरफ़ा जीत लिया है. यूपी में महागठबंधन का कोई ख़ास असर बीजेपी की सेहत पर नहीं पड़ा है. बीजेपी यूपी में 60 सीटों के आसपास दिख रही है. खुद राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे हैं.  स्मृति ईरानी 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.  

इस चुनाव में एक थ्योरी बहुत सुनने को मिली थी. एग्जिट पोल के नतीजों को साइलेंट वोटर की थ्योरी से किल करने का भरसक प्रयास किया गया था लेकिन रुझान ने यह थ्योरी सौल्व कर दिया है. साइलेंट वोटर ने इस बार मोदी को साइलेंटली वोट डाला है जिसका असर नतीजों पर दिख रहा है. 
 

Web Title: BJP surpasses 300 seats with brand modi, pm modi will address the nation in the evening



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.