लाइव न्यूज़ :

भाजपा-शिवसेना ‘नैसर्गिक सहयोगी’, प्रस्ताव के साथ आएंगे तो मानेंगे कि चलो देर आए, दुरुस्त आए, सुबह का भूला शाम को लौट आयाः मुंगटीवार

By भाषा | Updated: January 30, 2020 20:36 IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगटीवार ने ठाकरे की पार्टी को भाजपा का ‘‘नैसर्गिक सहयोगी’’करार दिया। मुंगटीवार ने कहा, ‘‘ भाजपा को ऐसी किसी पार्टी के साथ सरकार बनाने में समस्या नहीं है जो देश की रक्षा करने के लिए मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के विचारों को साझा करती है।’’

Open in App
ठळक मुद्देमुंगटीवार ने कहा, ‘‘ भाजपा को ऐसी किसी पार्टी के साथ सरकार बनाने में समस्या नहीं है।तब भाजपा को शिवसेना का प्रस्ताव स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगटीवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना के साथ सरकार बनाने की इच्छुक है बशर्ते ‘‘नैसर्गिक सहयोगी’’ इस संबंध में कोई प्रस्ताव दे।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में शिवसेना ने पुराने सहयोगी भाजपा से संबंध तोड़ दिए थे और महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए वैचारिक विरोधी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से गठबंधन कर लिया था। तीनों दलों ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार बनाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब मुख्यमंत्री हैं।

देवेंद्र फड़नवीस सरकार में वित्त मंत्री रहे मुगंटीवार ने कहा, ‘‘अगर शिवसेना को भगवा गठबंधन से नाता तोड़ने की अपनी ‘‘गलती’’ का अहसास हो गया हो तो भाजपा साथ आने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कल शिवेसना हमारे पास आकर यह कहती है कि अलग होना उसकी ‘‘गलती’’ थी और सरकार बनाने का प्रस्ताव देती है तो भाजपा को शिवसेना का प्रस्ताव स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होगी।’’

मुगंटीवार ने ठाकरे की पार्टी को भाजपा का ‘‘नैसर्गिक सहयोगी’’करार दिया। मुंगटीवार ने कहा, ‘‘ भाजपा को ऐसी किसी पार्टी के साथ सरकार बनाने में समस्या नहीं है जो देश की रक्षा करने के लिए मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के विचारों को साझा करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना प्रस्ताव के साथ आती है तो मानेंगे कि चलो देर आए, दुरुस्त आए... सुबह का भूला शाम को लौट आया... तब भाजपा को शिवसेना का प्रस्ताव स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होगी।’’ मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक कार्यक्रम से इतर मुंगटीवार ने कांग्रेस से गठबंधन के लिए शिवसेना की आलोचना भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ शिवसेना सरकार को कांग्रेस का समर्थन 21वीं सदी का अजूबा है। इसके साथ ही मुंबई में एक समय मजबूत रहा मातोश्री (उपनगर बांद्रा स्थित ठाकरे का आवास) अब कमजोर हो गया है लेकिन दिल्ली का मातोश्री (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का संदर्भ देते हुए) मजबूत हुआ है।’’

मुंगटीवार ने कहा, ‘‘दो पार्टियों (शिवसेना और कांग्रेस) के अलग सिद्धांत और मुद्दों पर अलग राय है। दोनों का कोई मेल नहीं है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने स्वीकार किया है कि वे मुस्लिमों की मांग पर भाजपा को सत्ता से दूर रहने के लिए साथ आए हैं।’’ इस बीच, औरंगाबाद में शिवसेना नीत सरकार में मंत्री चव्हाण ने कहा कि मुंगटीवार सपना देख रहे हैं और मानते हैं कि अब भी सरकार में हैं। 

टॅग्स :मुंबईदेवेंद्र फड़नवीसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)उद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण