भाजपा- शिवसेना गठबंधन एक बार फिर राज्य में सत्ता संभालेगा, हमने गरीबों के लिए काम किया: फड़नवीस
By भाषा | Updated: October 10, 2019 17:22 IST2019-10-10T17:22:14+5:302019-10-10T17:22:14+5:30
उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और राकांपा की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा- शिवसेना सरकार के सत्ता में आने से पहले के 15 वर्षों के शासन में उन्होंने ‘‘कुछ नहीं किया।’’ फड़नवीस सोलापुर जिले के मंगलवेधा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सबसे बड़ी ऋण माफी की जिससे 50 लाख किसानों को लाभ हुआ।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा- शिवसेना गठबंधन एक बार फिर राज्य में सत्ता संभालेगा, क्योंकि उनकी सरकार ने समाज के कमजोर तबके के लिए काम किया है और उनके जीवन में बदलाव लायी है।
उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और राकांपा की आलोचना करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा- शिवसेना सरकार के सत्ता में आने से पहले के 15 वर्षों के शासन में उन्होंने ‘‘कुछ नहीं किया।’’ फड़नवीस सोलापुर जिले के मंगलवेधा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और राकांपा ने 15 वर्षों तक झूठ और गुमराह करने वाले वादों के सिवाय कुछ नहीं किया। लेकिन पांच वर्ष पहले हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने गरीबों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, किसानों, ओबीसी और महिलाओं के लिए काम किए और (उनके जीवन में) बदलाव लाने का प्रयास किया।’’
भाजपा- शिवसेना की सरकार पिछले पांच वर्षों के दौरान किसानों के साथ खड़ी रही और सबसे बड़ी ऋण माफी की जिससे 50 लाख किसानों को लाभ हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि केवल आर्थिक राहत पर्याप्त नहीं है। सतत् सिंचाई के माध्यम से हमें पानी मुहैया कराना होगा।
पांच वर्षों के दौरान हमने जलयुक्त शिविर कार्यक्रम के माध्यम से कई वाटरशेड प्रबंधन परियोजनाओं पर काम किया।’’ भाजपा- शिवसेना के सहयोगी रायत क्रांति संगठन के पंढ़रपुर- मंगलवेधा क्षेत्र से उम्मीदवार सुधाकरपंत परिचारक को वोट देने की अपील करते हुए फड़नवीस ने कहा कि भगवा गठबंधन सत्ता में लौटेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उनको चुनते हैं तो क्षेत्र में कई परियोजनाओं को गति मिलेगी।’’ फड़नवीस के मुताबिक भाजपा के शासनकाल में महाराष्ट्र ने व्यवसाय, रोजगार सृजन और स्वास्थ्य में पहला स्थान हासिल किया है।