बीजेपी ने मुस्लिमों पर केंद्रित कथित टिप्पणी करने वाले यूपी विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: April 29, 2020 05:15 AM2020-04-29T05:15:29+5:302020-04-29T05:15:29+5:30

भाजपा विधायक की इस टिप्पणी की विभिन्न वर्गो ने कड़ी आलोचना की है। इस विधायक कथित तौर पर लोगों से कहा था कि वे मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जियां नहीं खरीदें।

BJP sent show cause notice to UP MLA for making alleged remarks focused on Muslims, know what is the whole matter | बीजेपी ने मुस्लिमों पर केंद्रित कथित टिप्पणी करने वाले यूपी विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

बीजेपी ने मुस्लिमों पर केंद्रित कथित टिप्पणी करने वाले यूपी विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

नयी दिल्ली: भाजपा ने उत्तर प्रदेश के विधायक सुरेश तिवारी को उनकी उस टिप्पणी के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने मुस्लिमों के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। भाजपा विधायक की इस टिप्पणी की विभिन्न वर्गो ने कड़ी आलोचना की है। इस विधायक कथित तौर पर लोगों से कहा था कि वे मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जियां नहीं खरीदें।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी टिप्पणी को ‘अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना’ पाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश के पार्टी नेतृत्व को इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर खिंचाई की। सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने उत्तरप्रदेश राज्य भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह से बात की और उनसे तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

विधायक से एक सप्ताह के भीतर जवाब भेजने को कहा गया है । गौरतलब है कि देवरिया जिले से आने वाले तिवारी को कैमरे पर कुछ लोगों से यह कहते सुना गया कि वे मुस्लिम सब्जीवालों से सब्जियां नहीं खरीदें। कुछ दक्षिणपंथी समूहों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर मुसलमानों को निशाना बनाने की खबरें भी आई है।

Web Title: BJP sent show cause notice to UP MLA for making alleged remarks focused on Muslims, know what is the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे