लाइव न्यूज़ :

वीडियो: देवी मां को खुश करने के लिए नंगे पैर जलते कोयले पर चले संबित पात्रा, हाथ जोड़े हुए 10 मीटर लंबे आंगारों को किया पार

By आजाद खान | Updated: April 12, 2023 09:23 IST

इस जात्रा में शामिल होने के बाद संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘‘आज, मैंने पुरी जिले के समांग पंचायत के रेबती रमण गांव में तीर्थयात्रा में भाग लिया, आग पर चलकर माता का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस तीर्थयात्रा में आग पर चलकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।’’

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा नेता संबित पात्रा ने झामू जात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे जात्रा के दौरान कोयले के आग पर चलते हुए देखे गए है।उन्होंने कहा है कि वे लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए आग पर चलने का कार्य किया है।

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आग के कोयले पर दौड़ते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसके कैपशन में इस पूजा में शामिल होने के बारे में लिखा है।

इस पूजा में शामिल होने पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए आग पर चलने का कार्य किया है। परंपरा के अनुसार, झामू जात्रा एक तपस्या है और भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति तथा देवी मां को प्रसन्न करने के लिए आग पर भी चलते हैं।

क्या दिखा वीडियो में 

भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वे आग के कोयले पर दौड़ रहे है। वीडियो में एक नारी के सामान रास्ता बनाया गया है जिसमें जल रहे कोयले रखे गए है। ऐसे में वहां आसपास काफी लोग भी मौजूद है जो पात्रा के हौंसले बढ़ा रहे है। जारी क्लिप में देखा गया है कि सफेद कुर्ता पहने पात्रा इस कोयले के आग पर दौड़ रहे है और उनके पास मौजूद अन्य लोग उनका हौसला अफजाई कर रहे है। 

वीडियो में पात्रा एक कोनो से दूसरे कोने आते है और वहां मौजूद लोगों द्वारा वे पकड़ लिए जाते है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों का पात्रा शुक्रिया अदा करते है और फिर एक पंड़ित का पैर छुते है। पूजा के दौरान पात्रा के गले में कई मालाएं भी देखी गई है। ये वो मालाएं थी जो लोगों द्वारा पात्रा को पहनाई गई थी जब वे दौड़ने में सफल हो गए थे। 

क्या है पूरा मामला

संबित पात्रा मंगलवार को ओडिशा के पुरी जिले में झामू जात्रा में पूजा के दौरान जलते हुए कोयले पर चले। पात्रा जलते हुए कोयले पर लगभग 10 मीटर तक चले। इसके बाद पात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैंने पुरी जिले के समांग पंचायत के रेबती रमण गांव में तीर्थयात्रा में भाग लिया, आग पर चलकर माता का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस तीर्थयात्रा में आग पर चलकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।’’ 

पात्रा ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है कि “इस तीर्थयात्रा में, मैं अग्नि पर चलकर और माता का आशीर्वाद प्राप्त करके खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।” परंपरा के अनुसार, इस जात्रा में देवी को प्रसन्न करने के लिए आग पर चलना पड़ता है। यही नहीं इस जात्रा में अपने शरीर को छिदवाया जाता है। ऐसे में इस ब्रत को मानने वाले भक्तों को पटुआ या पवित्र भक्त के रूप में जाना जाता है।

टॅग्स :संबित पात्रावायरल वीडियोओड़िसाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत