लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने उप राज्यपाल की समिति की रिपोर्ट में घोटाले सामने आने की बात कही

By भाषा | Updated: July 10, 2021 19:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भाजपा की दिल्ली इकाई ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बस खरीद की प्रक्रिया की जांच के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट में साबित हुआ है कि इसमें घोटाला हुआ है। कुछ घंटे पहले ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके विपरीत दावा किया था।

मामले में क्लीन चिट मिलने के आम आदमी पार्टी सरकार के दावे को लेकर निशाना साधते हुए भाजपा ने उस पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया था कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि वह किसी घोटाले में शामिल नहीं है।

उन्होंने दिल्ली भाजपा के नेताओं पर बसों को खरीदने में अड़चन डालने का आरोप लगाया और उन्होंने उनसे जनता से इसके लिए माफी मांगने को कहा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने एक दशक से अधिक समय से कोई नयी बस नहीं खरीदी है।

दिल्ली विधानसभा में इस साल की शुरुआत में इस मुद्दे को उठाने वाले भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ आप यह दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है समिति ने डीटीसी बसों की खरीद प्रक्रिया के मामले में पूछताछ की है और क्लीन चिट दी है।’’

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘समिति ने डीटीसी द्वारा खरीदी जा रही 1,000 बसों के वार्षिक रख-रखाव अनुबंध (एएमसी) पर ध्यान केंद्रित किया है, जो उसने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है।’’

गुप्ता ने दावा किया, ‘‘एएमसी प्रक्रिया और अनुबंध में गड़बड़ी पाये जाने के बाद समिति ने समझौते को पूरी तरह समाप्त करने का सुझाव दिया है।’’

बैजल ने पिछले महीने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसमें दिल्ली सरकार के परिवहन और सतर्कता आयुक्त शामिल हैं। समिति ने आठ जुलाई को उप राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समिति की जांच के कारण परिवहन विभाग ने बस खरीद प्रक्रिया रोक दी है।

गुप्ता ने आरोप लगाया, ‘‘समिति के निष्कर्षों से साबित होता है कि नयी डीटीसी बसों के एएमसी ठेके में खुलकर लूट की गयी। पूरा सौदा दो कंपनियों से फायदा उठाने के एवज में उन्हें दिया गया और करदाताओं के धन से उन्हें 3,500 करोड़ रुपये दिये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की20-24 परिसरों पर छापेमारी, शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कंपनी पर शिकंजा, जानिए कहानी

क्राइम अलर्टठाणे शहरः बैंक्वेट हॉल में आग, 1000 से 1200 मेहमान को सुरक्षित निकाला, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: इस साल इन सेलेब्स की नेट वर्थ में हुआ इजाफा, जानिए कौन है सबसे अमीर एक्टर

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

क्राइम अलर्टFaridabad: होटल में ले जाकर महिला शूटर से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...