Bharat Jodo Yatra: बीजेपी-आरएसएस नफरत और डर फैला रहे, एमपी में बोले राहुल गांधी

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 2, 2024 08:38 PM2024-03-02T20:38:18+5:302024-03-02T20:39:59+5:30

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज मध्य प्रदेश में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा बीजेपी धर्म जाति प्रदेश बंटवारे की राजनीति कर रही है।

BJP-RSS are spreading hatred and fear, Rahul Gandhi said in MP | Bharat Jodo Yatra: बीजेपी-आरएसएस नफरत और डर फैला रहे, एमपी में बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: बीजेपी-आरएसएस नफरत और डर फैला रहे, एमपी में बोले राहुल गांधी

Highlightsएमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा,बीजेपी पर बरसे राहुलराहुल गांधी ने कहा-यात्रा से अपनी बात जनता तक पहुंचा रही कांग्रेस

एमपी में दाखिल हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा,राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्य प्रदेश में दाखिल हो गई। एमपी में प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर नफरत और डर का माहौल फैलाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी धर्म जाति और प्रदेश बंटवारे की राजनीति कर रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से यह फायदा हुआ है कि कांग्रेस ने सीधा जनता से संपर्क बनाया है। राहुल गांधी ने कहा विपक्ष की बात मीडिया में नहीं आती, इसलिए हमने यात्रा के जरिए सीधे जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी है।

राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का क्या फायदा हुआ है राहुल गांधी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी यात्रा के जरिए सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है।
 

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची। जहां राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज दिया और यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी की मध्य प्रदेश यात्रा 5 दिन तक मध्य प्रदेश में रहेगी। 
 

Web Title: BJP-RSS are spreading hatred and fear, Rahul Gandhi said in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे