"भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' दिए जाने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 9, 2024 02:57 PM2024-02-09T14:57:59+5:302024-02-09T15:00:42+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद कहा कि उनकी सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है।

"BJP rises above politics and takes such decisions", Rajnath Singh said on Congress leader Narasimha Rao being awarded 'Bharat Ratna' | "भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' दिए जाने पर कहा

"भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' दिए जाने पर कहा

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा पर खुशी जताईराजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती हैवो कांग्रेस के नेता थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने उनका संज्ञान लिया

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद कहा कि उनकी सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पहली बार इसका संज्ञान लिया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोच्च पुरस्कार मिलना चाहिए। दरअसल भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लेती है।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव और समाजवादी किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने एमएस स्वामीनाथन के नाम का भी ऐलान किया, जिनके योगदान को भी देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी महापुरुषों को याद किया और शुभकामनाएं दीं। भाजपा प्रमुख नड्डा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए किया गया काम हम सभी के लिए अविस्मरणीय है।

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने के फैसले के लिए मैं भारत सरकार को हृदय से बधाई देता हूं। चौधरी जी द्वारा कृषि जगत और किसान भाइयों की सर्वांगीण प्रगति के लिए किए गए कार्य अविस्मरणीय है। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की गरिमा में बिताया, वह हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने 'आपातकाल' के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी।''

जेपी नड्डा ने कहा, "उनकी राजनीतिक विरासत से बने कई राजनीतिक दल आज हमारे लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं और चौधरी चरण सिंह जी को नमन करता हूं।''

भाजपा अध्यक्ष के अलावा पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने राव को भारत रत्न मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने पीवी नरसिम्हा राव को सम्मानित किया है, हालांकि वह कांग्रेस पार्टी से हैं। अब मैं यूपीए सरकार को दोषी ठहराता हूं कि गांधी परिवार वे 2004 से 2014 तक शासन के दौरान सत्ता में रहते हुए भारत रत्न तो छोड़िये, उन्हें किसी भी पुरस्कार के लायक नहीं समझा। कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि इस समय जहां नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय नेता हैं, यह भारत रत्न मिल रहा है।''

एनवी सुभाष ने कहा, "मैं इस समय बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि राव को भारत रत्न देने में देरी होगी लेकिन बीजेपी तेलंगाना के प्रयासों के कारण और एक परिवार के सदस्य के रूप में मैं इसके लिए  सभी धन्यवाद देता हूं। शानदार सफलता और यह सपना सच हुआ।''

Web Title: "BJP rises above politics and takes such decisions", Rajnath Singh said on Congress leader Narasimha Rao being awarded 'Bharat Ratna'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे