भाजपा ने दिल्ली शराब मामले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

By मनाली रस्तोगी | Published: September 15, 2022 01:54 PM2022-09-15T13:54:01+5:302022-09-15T13:58:10+5:30

पहले स्टिंग वीडियो में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में नामित एक आरोपी के पिता को दिखाया गया था, जिसे यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि 'L1 लाइसेंस केवल उन्हें दिया जाएगा जो 150 करोड़ रुपये की बिक्री दिखा सकते हैं, जो यानी 90 प्रतिशत दावेदार पहले ही खेल से बाहर हो चुके थे।'

BJP releases two sting videos alleging corruption in Delhi excise policy | भाजपा ने दिल्ली शराब मामले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

भाजपा ने दिल्ली शराब मामले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

Highlightsभाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोटाला सामने आया है।त्रिवेदी ने कहा कि उस घोटाले में आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरे पोल का पर्दाफाश कर दिया है।भाजपा ने आबकारी नीति घोटाले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग की।

नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने गुरुवार को दो स्टिंग वीडियो जारी करके अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी ने शराब लाइसेंस के ठेके सौंपने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो स्टिंग टेप जारी किए। 

पहले स्टिंग वीडियो में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में नामजद एक आरोपी के पिता को दिखाया गया था, जिसे यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि 'एल1 लाइसेंस केवल उन्हें दिया जाएगा जो 150 करोड़ रुपये की बिक्री दिखा सकते हैं, जो यानी 90 प्रतिशत दावेदार पहले ही खेल से बाहर हो चुके थे।'

आदेश गुप्ता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, "झूठ तो बहुत बोला अरविंद केजरीवाल  तुमने लेकिन सच्चाई नहीं छिप सकी, और अब खुल गई आप के शराब घोटाले की पोल! शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये वीडियो बता रही है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है।' भाजपा द्वारा जारी किए गए दूसरे स्टिंग वीडियो में आबकारी नीति घोटाले के एक अन्य आरोपी अमित अरोड़ा को दिखाया गया है, जिसने आरोप लगाया था कि 'सरकार ने लाइसेंस के लिए कमीशन तय किया और गोवा और पंजाब में चुनावों में पैसे का इस्तेमाल किया।'

इस बीच भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी का घोटाला सामने आया है। उस घोटाले में आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरे पोल का पर्दाफाश कर दिया है। किससे कितना पैसा लिया? घोटाले कैसे हुए सब उजागर हो गया है। पूरी नीति केवल घोटाले के लिए तैयार की गई थी।" वहीं, भाजपा ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे आरोप लगाया, "5-5 करोड़ रुपये तक की न्यूनतम फीस तय की गई है। 5 करोड़ इसलिए रखे ताकि छोटे-मोटे खिलाड़ी न आ सकें। जबकि यह नीति इस आधार पर बनाई गई है कि छोटे कारोबारियों को भी काम करने का मौका मिले।"

भारतीय जनता पार्टी ने आगे कहा कि स्टिंग वीडियो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं और आबकारी नीति घोटाले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग की। 

Web Title: BJP releases two sting videos alleging corruption in Delhi excise policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे