ओम प्रकाश राजभर पर गाजीपुर में मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेताओं को जूते मारने की कही थी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2019 15:31 IST2019-05-18T15:31:14+5:302019-05-18T15:31:14+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बीजेपी को झटका देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। 

BJP registered a complaint against Suheldev Bhartiya Samaj Party Chief OP Rajbhar due to abusing BJP leader | ओम प्रकाश राजभर पर गाजीपुर में मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेताओं को जूते मारने की कही थी बात

ओम प्रकाश राजभर पर गाजीपुर में मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेताओं को जूते मारने की कही थी बात

Highlightsबीजेपी के साथ मतभेदों के बाद राजभर ने अप्रैल में यूपी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया था।बीजेपी के साथ गठबंधन की बातचीत के बाद अपने उम्मीदवारों को अलग से मैदान में उतारने का फैसला किया था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को गाली देने के आरोप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ओपी राजभर पर केस दर्ज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ता अनूप सिंह चंदन ने ओम प्रकाश राजभर पर केस दर्ज करवाया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बीजेपी को झटका देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बीजेपी के साथ मतभेदों के बाद राजभर ने अप्रैल में यूपी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के साथ गठबंधन की बातचीत के बाद अपने उम्मीदवारों को अलग से मैदान में उतारने का फैसला किया था।

 

बीजेपी नेताओं को मारो जूते: ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने एक चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं को जूते से मारने के लिए कहा था। ओम प्रकाश राजभर ने चुनावों के दौरान अपनी पार्टी के बारे में कोई गलत सूचना फैलाने का प्रयास करने पर एसबीएसपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेताओं को जूते से मारने के लिए भी कहा।

राजभर ने कहा कि कुछ बीजेपी नेता लोगों को यह कहकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि एसबीएसपी अभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन में है और एसबीएसपी के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

Web Title: BJP registered a complaint against Suheldev Bhartiya Samaj Party Chief OP Rajbhar due to abusing BJP leader