भाजपा ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के वादे पर सवाल उठाया, केजरीवाल पर लगाया ‘झूठ’ बोलने का आरोप

By भाषा | Updated: July 11, 2021 23:58 IST2021-07-11T23:58:19+5:302021-07-11T23:58:19+5:30

BJP questions free electricity promise in Uttarakhand, accuses Kejriwal of telling 'lies' | भाजपा ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के वादे पर सवाल उठाया, केजरीवाल पर लगाया ‘झूठ’ बोलने का आरोप

भाजपा ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के वादे पर सवाल उठाया, केजरीवाल पर लगाया ‘झूठ’ बोलने का आरोप

देहरादून, 11 जुलाई भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के वादे पर सवाल उठाया और कहा कि वह ‘‘झूठ’’ बोल रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।

देहरादून में केजरीवाल की घोषणा के बाद एक वीडियो जारी कर भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘आपने दिल्ली के लोगों से झूठ बोला और अब आप उत्तराखंड के लोगों से झूठ बोल रहे हैं।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘अगर आप दिल्ली के लोगों को मुफ्त में बिजली दे रहे हैं तो सरचार्ज, ऊर्जा चार्ज और तय चार्ज (फिक्स चार्ज) के नाम पर लोगों से कौन से पैसा वसूला जा रहा है।’’

यह आरोप लगाते हुए कि केजरीवाल मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लिनिक, दिल्ली के स्कूलों के आधुनिकीकरण जैसे वादे पूरे करने में असफल रहे हैं, बलूनी ने कहा कि उन्हें लगा था कि ‘‘देवभूमि’’ में दिल्ली के मुख्यमंत्री सच बोलेंगे और ‘‘अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे, लेकिन उन्होंने यहां भी झूठ बोला।’’

बलूनी ने कहा, ‘‘यह देवभूमि है। यह झूठ बोलने वालों को नहीं अपनाती है। उत्तराखंड में राजनीति करने की आपकी संभावना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP questions free electricity promise in Uttarakhand, accuses Kejriwal of telling 'lies'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे