आज से मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जनता को करेंगे संबोधित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 14, 2018 05:35 AM2018-10-14T05:35:42+5:302018-10-14T05:35:42+5:30

Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह आज (14 अक्टूबर) से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

bjp president amit shah will be in madhya pradesh for election campaign from sunday | आज से मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जनता को करेंगे संबोधित

आज से मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जनता को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह आज (14 अक्टूबर) से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह जनतो को भी संबोधित करेंगे।

खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने शनिवार को बताया कि शाह 14 अक्टूबर को अपराह्र दिल्ली से भोपाल पहुंचेगे वह हेलीकॉप्टर से भोपाल से होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे और वहां शाम करीब चार बजे गुप्ता ग्राउण्ड में भोपाल और होशंगाबाद के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद अमित शाह भोपाल लौट जाएंगे।

इसके बाद वह  15 अक्टूबर यानि सोमवार को खजुराहो पहुंचेंगे। शाह खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा 1बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है। ये कार्यक्रम इस कारण से बेहद खास भी बताया जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दल समय को बर्बाद न कर ज्यादा से ज्यादा इलाकों में जन सभा कर लोगों को लुभाने में लगे हैं। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे अन्य चार राज्यों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे।

English summary :
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah is on a two-day visit to Madhya Pradesh from today (October 14) for MP Vidhan Sabha Election 2018 campaign. BJP Chief Amit Shah will take part in various programs in Hoshangabad, Satna, Rewa, Dindori and Jabalpur.


Web Title: bjp president amit shah will be in madhya pradesh for election campaign from sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे