पुडुचेरी, एक अप्रैल राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्यों में भाजपा विपक्षी सरकारों को कभी सहन नहीं करती और यह हालिया विगत में कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश तथा पुडुचेरी में देखा जा चुका है।
खड़गे ने यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लोकतंत्र और संविधान को नष्ट कर रहे हैं तथा लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों के लिए केंद्रीय कोष जारी नहीं किया गया जैसा कि पुडुचेरी में दिखा।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पुडुचेरी के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।