शरद पवार के NCP प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद बोले दिलीप घोष- महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव...

By मनाली रस्तोगी | Published: May 3, 2023 09:19 AM2023-05-03T09:19:25+5:302023-05-03T09:21:04+5:30

शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है

BJP national vice-president Dilip Ghosh comments after Sharad Pawar resigns as NCP chief | शरद पवार के NCP प्रमुख पद से इस्तीफा देने के बाद बोले दिलीप घोष- महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव...

(फाइल फोटो)

Highlightsशरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

मुंबई: शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए घोष ने कहा, "महाराष्ट्र की राजनीति में काफी दिनों से उथल-पुथल मची हुई है। कुछ बातें चल रही हैं...यह उसी का परिणाम है।"

उन्होंने आगे कहा, "राकांपा का अस्तित्व संकट में है, शरद पवार अपनी सत्ता खो रहे हैं।" पवार (82) ने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के अवसर पर 1999 में स्थापित अपनी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया, जिस पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे फैसला वापस लेने की मांग की। इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता रोते देखे गए।

पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी नेताओं की एक समिति को उनके उत्तराधिकारी का चुनाव करने पर निर्णय करना चाहिए। बाद में, पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की समिति की बैठक हुई, जिसके बाद राकांपा नेता अजित पवार ने घोषणा की कि उनके चाचा को अपने फैसले पर 'सोचने के लिए' दो-तीन दिन के समय की जरूरत होगी।

दिग्गज नेता का यह कदम अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम की अटकलों के बीच आया है। शरद पवार की घोषणा राकांपा की लोकसभा सदस्य और उनकी बेटी सुप्रिया सुले द्वारा यह संकेत दिए जाने के एक पखवाड़े से भी कम समय के बाद आई है कि 15 दिन में दो राजनीतिक 'विस्फोट' होंगे- एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में।

 

Web Title: BJP national vice-president Dilip Ghosh comments after Sharad Pawar resigns as NCP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे