सोनिया की ओर से मोदी को लिखे पत्र का जवाब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 23:00 IST2021-05-21T23:00:42+5:302021-05-21T23:00:42+5:30

BJP MP Rita Bahuguna Joshi replied to the letter written by Modi on behalf of Sonia | सोनिया की ओर से मोदी को लिखे पत्र का जवाब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया

सोनिया की ओर से मोदी को लिखे पत्र का जवाब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया

नयी दिल्ली, 21 मई कोविड-19 की वजह से असमय अपने परिजनों को खो देने वाले बच्चों के पुनर्वास के सिलसिले में सोनिया गांधी की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के अगले दिन शुक्रवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा और कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित सरकारों ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों की ‘‘निगरानी’’ करनी चाहिए जहां यह महामारी ‘‘भयावह’’ रूप ले चुकी है।

जोशी ने लिखा, ‘‘आपकी चिंता की हम सराहना करते हैं लेकिन आप इस सच्चाई से वाकिफ नहीं हैं कि भारत सरकार ने महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों या माता-पिता या इनमें से किसी एक को खोने वाले बच्चों या महामारी के बाद की समस्याओं से पीडित परिजनों के बच्चों के पुनर्वास के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं और सभी राज्यों को सलाह जारी की है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि कोविड की वजह से अनाथ हो चुके बच्चों की राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 765 बच्चों की पहचान भी की है जिनमें से 71 अनाथ हैं जबकि शेष में किसी ने अपने पिता या अपनी माता को खो दिया है या दोनों महामारी के कारण बीमार हो गए हैं।

गांधी पर हमला करते हुए प्रयागराज की सांसद ने कहा कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की निगरानी करनी चाहिए और महामारी से पीड़ित बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए।

ज्ञात हो कि सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा देने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से ऐसे किसी एक को खो दिया है जो घर की जीविका चलाता रहा हो।

उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह भी कहा कि इन बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद देना राष्ट्र के तौर पर सबकी जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP Rita Bahuguna Joshi replied to the letter written by Modi on behalf of Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे