भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को कहा, "ये मुल्ला आतंकवादी है...", पप्पू यादव ने कहा, "भाजपा की यही असलियत है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 22, 2023 01:33 PM2023-09-22T13:33:50+5:302023-09-22T13:50:19+5:30

पप्पू यादव ने लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर की गई बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा है।

BJP MP Ramesh Bidhuri told BSP MP Danish Ali in the Lok Sabha, "This Mullah is a terrorist...", Pappu Yadav said, "This is the reality of BJP" | भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को कहा, "ये मुल्ला आतंकवादी है...", पप्पू यादव ने कहा, "भाजपा की यही असलियत है"

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को कहा, "ये मुल्ला आतंकवादी है...", पप्पू यादव ने कहा, "भाजपा की यही असलियत है"

Highlightsभाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को कहा मुल्ला, पप्पू यादव ने किया भाजपा पर हमलारमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को कहा कि ये मुल्ला आतंकवादी है, बाहर देखूंगा इस मुल्ले कोपप्पू यादव ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द हो, चुनाव लड़ने पर लगे आजीवन प्रतिबंध

पटना: बिहार में जन अधिकार पार्टी के नाम से क्षेत्रीय बनाकर सियासत में दखल रखने वाले पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर की गई बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा है।

भाजपा के खिलाफ अक्सर मुखर होकर बयान देने वाले पप्पू यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लोकसभा में रमेश बिधूड़ी के दिये भाषण के वीडियो को साझा करते हुए कहा, "भारतीय लोकतंत्र का सरेआम मां-बहन कर दिया रमेश बिधुड़ी ने! भाजपा की यही असलियत है। इस बेहूदे सासंद की संसद सदस्यता रद्द कर आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। फांसी की सजा भी कम होगी? और हर्षवर्धन और रविशंकर इस पर हंस रहे हैं, मुंह पर थूकने लायक ही नहीं हैं।"

दरअसल भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दिये बयान पर उस समय सियासी बवाल खड़ा हो गया, जब वे संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन चंद्रयान-3 की सफलता और पीएम मोदी की तारीफ में बोल रहे थे। उसी वक्त बसपा सांसद दानिश अली ने टोकाटाकी ही। जिस पर सांसद रमेश बिधूड़ी उखड़ गए और दानिश अली को अपशब्द कहन लगे।

पप्पू यादव द्वारा साझा किये गये वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी किसी तरह से सरी लोकसभा में लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को पार करते हुए बसपा सांसद दानिश अली को कहते हैं, "ओए ... ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है... इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।"

सांसद बिधूड़ी ने जैसे ही दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की, सदन में बवाल मच गया और विपक्षी नेता रमेश बिधूड़ी की बयान की आलोचना में शोर करने लगे। विपक्षी दल कांग्रेस, सपा, आप सहित तृणमूल कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा। लोकसभा में उस वक्त चेयर पर बैठे कुडिकुल्लील सुरेश ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक अंश को लोकसभा की कार्रवाही से फौरन हटाने का आदेश दिया।

Web Title: BJP MP Ramesh Bidhuri told BSP MP Danish Ali in the Lok Sabha, "This Mullah is a terrorist...", Pappu Yadav said, "This is the reality of BJP"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे